केपी एस्ट्रोलॉजी से कैसे पता करें कि कोई खबर या मेडिकल रिपोर्ट सही है या नहीं ?
कई बार ऐसी स्थिति आती है कि व्यक्ति जो खबर, बात या सूचना सुनता है तो उसे लेकर मन में यह संदेह उत्पन्न हो जाता है कि यह बात सत्य है भी नहीं? कई बार मेडिकल रिपोर्ट को लेकर भी मन में संदेह उत्पन्न होता है कि यह सही है या नही? इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति ज्योतिषी के पास आकर प्रश्न पूछता है तो ज्योतिषी के मन में यदि यह आशंका उत्पन्न होती है कि प्रश्नकर्ता उसकी परीक्षा लेने के लिए यह प्रश्न पूछा रहा है या उसे इस प्रश्न को पूछने की वाकई भीतर से इच्छा है?
ऐसी स्थिति में व्यक्ति को तुरंत प्रश्न कुंडली बनाकर उसे तीसरे भाव के सब लॉर्ड को देखना चाहिए। फिर देखना चाहिए कि इस सब लॉर्ड का नक्षत्र स्वामी कौन सा ग्रह है? निम्न ग्रह यदि नक्षत्र स्वामी हुए तो निम्न परिणाम होंगे :-
(क). यदि शनि है तो खबर झूठी एवं गलत है। किंतु यदि वक्री शनि है तो खबर सत्य है।
(ख). यदि मंगल है तो खबर गलत या षड्यंत्रपूर्ण अथवा शरारतपूर्ण है
(ग). यदि गुरु, चंद्र, बुध अथवा केतु है तो खबर सही है।
(घ). यदि केतु है तो खबर मंगल के समान गलत या षड्यंत्रपूर्ण और राहु है तो खबर असत्य।
विशेष : यदि ग्रह वक्री है तो परिणाम कई बार विपरीत हो जाते हैं।